दिल्ली में अगले कुछ महीने यहां रहेगा ट्रैफिक जाम, पुलिस के बताए रास्तों से करें सफर पूरा

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सफ़र करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अगले कुछ दिन कालिंदी कुंज जंक्शन पर खासकर पीक आवर्स के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है. ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस संबंध में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गों से सफर करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर टाइमिंग में बड़ा बदलाव, सफर करने से पहले पढ़ें नया टाइम-टेबल

Traffic Car Road Sadak Bridge

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के चलते कालिंदी कुंज जंक्शन पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. आगरा नहर पर निर्माणाधीन पुल समेत दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का चल रहा निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के चलते कालिंदी कुंज पर भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसे में लोगों से आग्रह किया जाता है कि असुविधा से बचने के लिए पीक आवर्स के दौरान कालिंदी कुंज जंक्शन के आसपास के क्षेत्र में आवागमन करने से परहेज़ करें.

ट्रैफिक पुलिस ने सुझाएं वैकल्पिक रूट्स

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले लोग मथुरा रोड और रोड नंबर 13 का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकते हैं. वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को DND फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही, सड़कों पर भीड़- भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit