दिल्ली के महरौली में 24 से 26 नवंबर तक आयोजित होगा सत्संग, इन रास्तो पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली स्थित भाटी माइंस में 24- 26 नवंबर तक सत्संग का आयोजन होगा. राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस कार्यक्रम में 3 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में आयोजन स्थल के आसपास 3 दिन तक यातायात प्रभावित रहने की आंशका है, जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नए बंदोबस्त किए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Satsang

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सत्संग स्थल के आसपास तीन दिनों तक सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात प्रभावित रहने की ज्यादा संभावना है. इनमें भाटी माइंस, महरौली- बदरपुर रोड़, बुंद रोड़, डेरा रोड़, संत श्री नागपाल मार्ग, Y प्वाइंट छतरपुर, छतरपुर रोड़, CDR चौक, अनुव्रत मार्ग, अंधेरिया मोड़, मंडी रोड़, अरविंदो मार्ग, महरौली- गुरुग्राम रोड़ आदि शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद एवं गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से बचने के लिए डेरा बॉर्डर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि इस समय के दौरान कुछ सड़क मार्गों पर हैवी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जा सकती हैं. हालांकि, यह निर्णय स्थिति के हिसाब से लिया जाएगा. इस दौरान जरूरी सामान की सप्लाई करने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा. वहीं, लोगों से अपील की गई है कि वह जाम से बचने के लिए इन मार्गों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों द्वारा बताए गए रास्तों का इस्तेमाल करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit