नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफ़र करने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. आउटर रिंग रोड पर मेट्रो के काम की वजह से अगले 2 महीने तक मुकरबा चौक से मधुबन चौक के बीच ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इस संबंध में जानकारी शेयर करते हुए लोगों से पीक ऑवर्स में अतिरिक्त समय लेकर चलने और वैकल्पिक रास्तों या मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
मेट्रो निर्माण कार्य जारी
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो इस इलाके में रिंग रोड के किनारे मेट्रो का काम काफी समय से चल रहा था, लेकिन अब रोड के दोनों कैरिजवे के साथ- साथ सेंट्रल वर्ज पर भी मेट्रो के पिलर्स खड़े करने का काम शुरू हो गया है. इसके चलते रोड पर जगह- जगह बैरिकेडिंग की गई है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.
Traffic Advisory
Due to DMRC’s construction work (to continue for next 2 months) from Mukarba Chowk to Madhuban Chowk, traffic will remain affected in both the carriageways of Outer Ring road near Pitampura Power House, Rohini Court and Madhuban Chowk during peak hours.…
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 10, 2024
इन जगहों पर जाम की स्थिति
खासकर पीक ऑवर्स में मुकरबा चौक से मधुबन चौक के बीच आवाजाही करने में लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, प्रीतमपुरा पावर हाउस, रोहिणी कोर्ट और मधुबन चौक के आसपास भी लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि जरूरी काम से ही इस रास्ते की ओर सफर करें अन्यथा बेवजह की दिक्कत हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!