श्याम बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, रींगस से खाटूश्याम तक चलेगी ट्रेन; पटरी बिछाने की कवायद शुरू

नई दिल्ली | खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्याम बाबा के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए खाटूश्याम धाम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करने की तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में रींगस से खाटू तक 17.19 Km लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिसपर 350 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.

Khatu Shyam Mandir

प्रोजेक्ट को लेकर मांगे सुझाव

रेलवे लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट के संबंध में रेलवे के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी व राज्य सरकार के टाउन प्लानर पवन कुमार काबरा के नेतृत्व में रेलवे की टीम मंगलवार को खाटू पहुंची थी. यहां श्रीश्याम मंदिर कमेटी में व्यवस्थापक संतोष शर्मा व सलाहकार भानु प्रकाश सरोज तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अरुण शर्मा व वरिष्ठ लिपिक विजयपाल सिंह से चर्चा कर उन्होंने प्रोजेक्ट पर लिखित में सुझाव मांगे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

रेलमंत्री ने की थी घोषणा

बता दें कि 15 अप्रैल, 2023 को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खाटूश्याम धाम तक रेल सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी. उन्होंने रींगस से खाटूश्यामजी धाम तक नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की तैयारी के लिए 40 लाख रुपए के प्रावधान की बात कही थी.

फुलेरा से नारनौल तक होगा रेलवे लाइन का दोहरीकरण

इसके अलावा, फुलेरा से लेकर नारनौल तक भी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का सर्वे भी शुरू किया गया है. करीब 164 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को लेकर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि खाटूश्याम धाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है. ऐसे में रेल लाइन बिछने से जहां श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा तो वहीं रेलवे को भी आर्थिक लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit