अब कालका- शिमला रेलवे रूट पर सफर होगा रोमांचक, रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव

कालका | विश्व धरोहरों की सूची में शामिल कालका- शिमला रेल सेक्शन पर यात्री अपनी सीट पर बैठे- बैठे प्रकृति की मनमोहक खूबसूरती का मजा लें सकें, इसके लिए रेलवे ने एक शानदार कदम उठाया है. यात्रियों का सफर रोमांचक बनाएं रखने के लिए नए कोच तैयार किए जा रहे हैं. कालका वर्कशाप में आये दो कोचों का रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला से आई टीम सहित रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) के अधिकारी निरीक्षण करेंगे और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Mountain Rail Hill Station Train

पारदर्शी होंगे कोच

बता दें कि इस रूट पर दो साल पहले विस्टाडाेम कोच चलाये गये थे जिसमें छत के हिस्से पर शीशा लगाया गया था ताकि सफर के दौरान यात्री हरियाली और प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ उठा सके. वहीं, अब जो नए कोच तैयार हो रहें हैं उनमें सुविधाएं तो एडवांस होगी ही साथ ही तकनीक से लैस पारदर्शी कोच होंगे.

लगातार आ रही थी डिमांड

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि यात्रियों की ओर से लगातार मांग उठाई जा रही थी कि उक्त सेक्शन पर चलने वाले कोच पुराने हों गए हैं. इन्हें एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए डिजाइन में तैयार किया जाना चाहिए. ऐसे में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए नए कोच तैयार करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द नए कोच की सौगात यात्रियों को दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

कालका-धरमपुर रेलवे स्टेशनों का चयन

आशुतोष गंगल ने बताया कि नए कोच के ट्रायल के लिए कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर कालका- धरमपुर रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है. इस दौरान आरडीएसओ की टीम भी उपस्थित रहेंगी. उन्होंने बताया कि नए स्वरूप में तैयार होने वाले कोचों में शीशे की बड़ी खिड़कियां होगी और छत भी पूरी तरह से पारदर्शी होगी. वहीं, सभी सीटें घूमावदार होगी और कोच के अंदरूनी हिस्से को भी प्राकृतिक नजारों की तस्वीर से सजाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit