नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से फरीदाबाद के बीच आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर पर 1 मई से PWD द्वारा मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा, जोकि 30 जून तक चलेगा. इस दौरान आश्रम से फरीदाबाद के बीच मथुरा रोड़ पर वाहन चालकों को दो महीने तक परेशानी झेलनी पड़ेगी. दोनों दिशाओं में फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य में एक-एक महीने का समय लगने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मथुरा रोड़ से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की दिल्ली- फरीदाबाद के बीच आवाजाही रहती है. पीक आवर्स में तो ट्रैफिक दबाव और ज्यादा हो जाता है. इससे यहां रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी द्वारा सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य अगले महीने से शुरू किया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस ने आगे बताया कि मरम्मत कार्य 4 चरणों में पूरा किया जाएगा. इसके चलते एक समय पर पूरा फ्लाईओवर बंद नहीं होगा. केवल एक साइड में फ्लाईओवर की आधी लेन बंद होगी जबकि आधी लेन पर वाहनों का संचालन होता रहेगा. इसके चलते एक समय पर केवल एक ही दिशा में वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ेगा.
ये बंदोबस्त करने होंगे
- रोड़ नंबर 13A पर बने यू- टर्न की चौड़ाई बढ़ानी होगी.
- पीडब्ल्यूडी को कम से कम 10 मार्शल लगाने होंगे.
- साइनेज बोर्ड के साथ उचित लाइट की व्यवस्था करनी होगी.
- दिन के समय यहां भारी मशीन को लाने की अनुमति नहीं होगी.
- वाहन चालकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों के सुझाव तैयार करने होंगे.