एक्सप्रेस- वे और नेशनल हाईवे पर 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, इतनी बढ़ेंगी टोल दरें

नई दिल्ली | एक्सप्रेस- वे और नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब पहले से अधिक ढीली करनी होगी क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है. इस बार टोल दरों में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों का सफर करना महंगा होने वाला है. 1 अप्रैल से नई टोल दरें लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

TOLL

टोल दरों में कितनी बढ़ोतरी करनी है, इस संबंध में NHAI की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) काम कर रही है. 25 मार्च तक यह इकाई संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज देगी, जिन्हें सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू कर दिया जाएगा. कार एवं हल्के वाहनों के लिए टोल दरें 5% और बाकी भारी वाहनों के लिए 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हाल ही में, शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस- वे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. वर्तमान में इस एक्सप्रेस- वे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर टोल दर वसूली जा रही है, जिसमें 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. उधर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

मासिक पास भी होगा महंगा

टोल दरों में बढ़ोतरी के साथ ही मासिक पास के रेट भी बढ़ेंगे. बता दें कि टोल प्लाजा के 20 km के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास की सुविधा मिलती है. यह आमतौर पर सस्ता होता है लेकिन इसमें भी 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की पूरी तैयारी हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit