बहादुरगढ़ । दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. बता दे कि यदि आप लोग भी दुल्हंडी के दिन मेट्रो के जरिए दिल्ली जाना चाहते हैं तो दोपहर के बाद ही घर से बाहर जाए. उस दिन 2:30 बजे के बाद ही तमाम लाइनो पर मेट्रो की सुविधा चालू होगी.
बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर
डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट के जरिए ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी साझा की. रोजाना हजारों लोग दिल्ली आते जाते रहते हैं, इनमें से अधिकतर लोग मेट्रो का सहारा लेते हैं. बहादुरगढ़ के लोगों की दिल्ली में काफी रिश्तेदारिया भी है, जिस वजह से वह त्योहार मनाने दिल्ली जाते हैं.
डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस मेट्रो लाइन समेत तमाम लाइनों पर शुक्रवार की सुबह सेवाएं चालू नहीं होगी, दोपहर 2:30 बजे के बाद ही सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इसलिए दिल्ली जाने के लिए लोग मेट्रो के स्थान पर दूसरे विकल्पों को चुन सकते हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. नशे में धुत्त होकर आने जाने वाले लोगों का प्रवेश रोका जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!