दिल्ली- जयपुर हाईवे पर सफर करना हो सकता है महंगा, टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली ।  दिल्ली जयपुर हाईवे समय सोहन एलिवेटेड रोड पर सफर करना अप्रैल से महंगा हो सकता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 1 अप्रैल से खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी हो रही है. इसकी बात से दिल्ली जयपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से अधिक टोल टैक्स देना पड़ सकता है.

TOLL

इसके अलावा अप्रैल के पहले सप्ताह से सोहन एलिवेटेड सड़क पर घमडोज में नवनिर्मित टोल प्लाजा कुछ शुरू करने की पूरी तैयारी है. इसके शुरू होने के साथ ही सोहन, परवल, अरवल जाने वाले लोगों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के नोटिफिकेशन का इंतजार है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक खेड़की दौला टोल प्लाजा पर लागू टोल टैक्स की दरों में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दे अभी तक निजी वाहनों और हल्के वाहनों पर एक तरफ के चक्कर के लिए ₹65 का टोल टैक्स लगता है वही 1 अप्रैल से इसे ₹70 किए जाने की संभावना है वहीं भारी वाहनों की मासिक पास की दरों में इजाफा होने की उम्मीद है. जिसको लेकर टोल कंपनियों को अवगत कराया जा चुका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अभी तक कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है उम्मीद है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नोटिफिकेशन आने के बाद औपचारिक तौर पर आदेश जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

एनएचएआई के परियोजना निदेशक जन भूलकर ने बताया है कि नियम के अनुसार 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जा सकती हैं इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है. नोटिफिकेशन आने के बाद टोल कंपनियां नई दरें जारी करेंगी.

दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा से रोजाना औसतन 75 हजार वाहन गुजरते हैं. टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी होने से सभी वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इन दरों में बढ़ोतरी का सबसे अधिक गुरुग्राम के सेक्टर में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. उन्हें घर से कार्यालय और वापस घर जाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है. जिससे उनका आर्थिक बजट बिगड़ सकता है ऐसे में लोग लंबे समय से इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं आपको बता दें हाल ही में पंच गांव में आयोजित जनसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इसे हटाने की घोषणा की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit