नई दिल्ली | प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए दिल्ली मेट्रो का सहारा लेते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए DMRC द्वारा एक और फैसला लिया गया है. अब मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को डिजिटल पेमेंट के अधिक- से- अधिक विकल्प देने की दिशा में काम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी की गई है.
अब यात्री एयरटेल के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी एनसीएमसी द्वारा भी मेट्रो की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. सोमवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विकास कुमार और एयरटेल पेमेंट बैंक के एचडी अनुब्रत बिश्वास ने ये कार्ड लांच किए.
एयरटेल डिजिटल पेमेंट के साथ हुआ समझौता
एनसीएमसी के जरिए डिजिटल पेमेंट करने के अधिकार डीएमआरसी द्वारा एयरटेल पेमेंट्स बैंक्स को दे दिए गए हैं. इस विषय में जानकारी देते हुए डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि विभिन्न बैंकों के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को डीएमआरसी द्वारा स्वीकार किया जा रहा है. इसी कड़ी के तहत एयरटेल डिजिटल पेमेंट के साथ समझौता किया गया है.
अब मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री एयरटेल बैंक का नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड रखकर भी यात्रा कर पाएंगे. इससे उन्हें पार्किंग शुल्क चुकाने में भी सहायता मिल पाएगी. बैंकों द्वारा ये एनसीएमसी कार्ड मेट्रो स्टेशन पर जारी किए जाएंगे. इन कार्डों का इस्तेमाल मेट्रो, बस, रेलवे और पार्किंग के लिए किया जा सकेगा.
दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर कर पाएंगे सुविधाजनक यात्रा
एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा अब अन्य बैंकों द्वारा जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड के ट्रांजैक्शन को प्रोसेस किया जा सकेगा. इससे एयरपोर्ट एक्सप्रेस समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुविधाजनक यात्रा मिल पाएगी. इसके अतिरिक्त अन्य ओपन लूप ट्रांसपोर्ट सिस्टम में भी सुविधा मिल पाएगी. सोमवार को दिल्ली मेट्रो मुख्यालय में आयोजित समारोह में यह घोषणा की गई. इस अवसर पर एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा पेश किए गए डेबिट और प्रीपेड एमसीएमसी इनेबल्ड कार्ड भी जारी किए गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!