बहादुरगढ़ । बहादुरगढ़ शहर के बाईपास पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टैक्टर ट्राली से टकराने के बाद तंबुओं को उखाड़ता हुआ एक ट्रक सीधे बस से जा टकराया. इससे किसान आंदोलन में पंजाब से आई तीन महिलाओं को चोटें आई हैं. तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया. एक महिला को गंभीर चोटें होने के कारण दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना रात 12:30 बजें की है. ट्रक रोहतक की तरफ से आया था . अनियंत्रित ट्रक पहले टैक्टर ट्राली से टकराया, फिर उसके बाद वहां लगें तंबु को घसीटता हुआ ले गया. तीनों महिलाएं उस समय उसी तंबु में सो रही थी. गनीमत रही कि महिलाएं हादसे के दौरान ट्रक के टायरों के नीचे नहीं आई. फिर एक बस से टकराने के बाद ट्रक रुका .
ट्रक चालक ने भागने के लिए रिवर्स गियर लगाया लेकिन ट्रक के नीचे एक बड़ा लकड़ी का टुकड़ा फंस गया जिससे ट्रक आगे पीछे नहीं हो सका. घायलों में मानसा जिले के गांव सरदूल वाला की कपूर कौर,मलकीत कौर और मुख्तयार कौर शामिल हैं. इनमें से मलकीत कौर को ज्यादा चोटें आई हैं.
चालक बोला, सड़क पर रहोगे तो यही होगा
रात को घटना के बाद मंगलवार को दिन में पुलिस छानबीन के लिए पहुंची. इस दौरान कुछ युवकों ने बताया कि ट्रक चालक ने ट्रक से नीचे उतरते ही कहा कि सड़क पर रहोगे तो यही होगा. इतना कहकर वो वहां से भाग निकला.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!