नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो विस्तार से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया है कि Phase- 4 में निर्माणाधीन गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद- एरोसिटी) पर भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर के लिए छतरपुर से छतरपुर मंदिर के बीच दूसरी सुरंग का निर्माण भी पूरा हो गया है. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार की उपस्थिति में 97 मीटर लंबी टनलिंग बोरिंग मशीन (TBM) सुरंग बनाते हुए छतरपुर मंदिर के पास बाहर निकली. इस सुरंग की लंबाई 860 मीटर है.
दोनों ओर से सुरंग तैयार
DMRC ने बताया कि छतरपुर से छतरपुर मंदिर के बीच एक सुरंग का निर्माण अगस्त, 2023 में पूरा हो गया था. उस सुरंग की लंबाई 865 मीटर हैं. अब दूसरी सुरंग बन जाने के बाद अप और डाउन दोनों तरफ से मेट्रो परिचालन के लिए सुरंग तैयार हो गई हैं. सुरंग की गहराई 12 मीटर है. इस सुरंग के निर्माण में 613 पहले से तैयार रिंग इस्तेमाल की गई हैं. इन रिंग को मुंडका कास्टिंग यार्ड में तैयार किया गया था. एक सुरंग की चौड़ाई 5.8 मीटर है.
डीएमआरसी का कहना है कि यह सुरंग वर्तमान येलो लाइन के एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे से होकर गुजर रही है. फिर भी सुरंग खोदाई के दौरान यलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य रूप से जारी रहा. इसके अलावा, सुरंग की खोदाई के दौरान 66 किलोवाट के हाई टेंशन बिजली के तार को हटाया गया. अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मेथड का इस्तेमाल कर सुरंग के निर्माण कार्य को पूरा किया गया है.
2026 में तैयार होगा कॉरिडोर
Phase-4 में 40.109 किलोमीटर भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण होना है. इसमें से 19.343 किलोमीटर हिस्सा अकेले निर्माणाधीन गोल्डन लाइन पर होगा. इस गोल्डन लाइन की कुल लंबाई 23.62 किलोमीटर होगी और यह कॉरिडोर मार्च, 2026 तक पूरी तरह बनकर तैयार होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!