TV-Fridge होंगे महंगे, जानिए कब और कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें

नई दिल्ली | रुपए की गिरावट का असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स TV, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. मई के आखिर या जून के पहले सप्ताह से कीमतों में 3-5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि मैन्युफैक्चरर्स बढ़ती लागत का असर खरीदारों पर डाल सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Smart Led TV

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट है कारण

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की गिरावट ने मैन्युफैक्चरर्स पर संकट के बादल और बढ़ा दिए हैं क्योंकि आयातित घटक महंगे हो गए हैं. यह उद्योग मुख्य रूप से प्रमुख घटकों के आयात पर निर्भर करता है. कोरोना महामारी के चलते शंघाई में सख्त लॉकडाउन से इसके बंदरगाह पर कंटेनरों के ढेर लग गए हैं. इससे भी पार्ट्स की कमी हो गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कच्चे माल की कीमतों में जबरदस्त उछाल

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के मुताबिक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का कमजोर होना उद्योग के लिए और ज्यादा परेशानी खड़ी कर रहा है. कच्चे माल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब अमेरिकी डॉलर की मजबूती और भारतीय रुपए की कमजोरी चिंता का विषय है.

 

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सभी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियां अब bottom line देख रही हैं. जून से, हम कीमतों में 3 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखेंगे. CEAMA के अध्यक्ष एरिक ब्रेगांजा ने कहा कि अगर डॉलर अभी भी भारतीय रुपये के मुकाबले 77.40 रुपये पर बना रहता है तो कंपनियों के लिए मुश्किल होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit