नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बहुत बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोरोना मरीज़ पाए जा रहे हैं. अस्पतालों की हालत भी दयनीय हो गई है. चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में कई लोग कोरोना मरीजों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं.
ऑक्सीजन के लिए धोनी ने दिए 15 करोड़
क्रिकेट के महानायक महेंद्र सिंह धोनी ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने ऑक्सीजन के लिए 15 करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया है. महेंद्र सिंह धोनी द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है. देश में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इसी को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने ऑक्सीजन के लिए 15 करोड रूपयों की राशि दान की है.
ऑक्सीजन के लिए सचिन तेंदुलकर ने किया 1 करोड़ डोनेट
सचिन तेंदुलकर ने भी ऑक्सीजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया है. सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई यह सहायता बहुत ही सराहनीय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!