नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के मुंडका में होली के दिन बड़ी घटना हो गई. यहां दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद, मामला इतना बढ़ गया कि खूनी झड़प शुरू हो गई. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी चाकुओं से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब पांच लोग घायल हो गए.
डीसीपी ने दी ये जानकारी
दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पीसीआर को रात 1:36, 1:42 और 1:47 बजे फोन पर सूचना मिली थी कि मुंडका एनक्लेव गली नंबर. 7 के मकान नंबर डी-15ए में मारपीट हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गया है. सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि मकान में रहने वाले सोनू का पड़ोस की गली नंबर 14 में रहने वाले अपने परिचित अभिषेक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
ऐसे हुई खूनी झड़प
इसके बाद, अभिषेक और उसके दोस्त सोनू से लड़ने लगे. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद अभिषेक को बुरी तरह पीटने के बाद कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. डीसीपी ने बताया कि इस हमले में कुल सात लोग घायल हुए हैं जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
यहां डॉक्टरों ने सोनू और नवीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं अभिषेक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा, तीन अन्य घायलों की हालत स्थिर है. हालांकि, उनका इलाज भी चल रहा है.
नमकीन की फैक्ट्री में करते हैं काम
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्राइम और एफएसएल की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया है. जानकारी में पता चला है कि सभी लोग मुंडका इलाके में एक नमकीन फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करते हैं, हमले का कारण अभी पता नहीं चला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!