नई दिल्ली | आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए लोगों को अब और समय दिया जा रहा है. यानी कि जो लोग आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवा पाए हैं, वह अब उसको आसानी से फ्री में अपडेट करवा सकते है. इसके लिए UIDAI ने आधार के मुफ्त अपडेट की समय सीमा तीन महीने और बढ़ा दी है. 10 साल से अधिक पुराने आधार धारकों से विवरण को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा है.
UIDAI ने जारी किया ये ज्ञापन
6 सितंबर 2023 को यूआईडीएआई द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार लोगों से मिली जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 और महीनों यानी 15.09.2023 से 14.12.2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यानि कि 14 सितंबर के बजाय 14 दिसंबर तक अपडेट किया जाए.
माय आधार पोर्टल के जरिए आप आधार को फ्री में अपडेट कर सकेंगे. सुविधा 14.12.2023 तक निःशुल्क जारी रहेगी. यूआईडीएआई वेबसाइट के अनुसार, जनसांख्यिकीय जानकारी की सटीकता बनाए रखने के लिए आधार को अपडेट करें. इसे अपडेट करने के लिए अपनी पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करें. मुफ्त अपडेट की सुविधा ऑनलाइन बेवसाइट पर उपलब्ध है जबकि सीएससी पर फिजिकल अपडेट के लिए पहले की तरह 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
आधार मुफ्त में ऐसे करें अपडेट
- चरण 1: myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: लॉग इन करें और ‘अपडेट नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता’ चुनें.
- चरण 3: ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें.
- चरण 4: जनसांख्यिकीय विकल्पों की सूची से ‘पता’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.
- चरण 5: एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज करें.
- चरण 6: 25 रुपये का भुगतान करें (14 दिसंबर तक आवश्यक नहीं).
- चरण 7: एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) उत्पन्न होगी. इसे बाद में ट्रैकिंग स्थिति के लिए सहेजें. आंतरिक गुणवत्ता जांच पूरी होने पर आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा.