नई दिल्ली | केंद्र सरकार हो या फिर राज्यों की सरकारें, महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. सरकार इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को विकसित और सशक्त बनाने का प्रयास करती है. आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी देंगे जो महिलाओं के लिए फायदेमंद है और केंद्र सरकार इसके तहत महिलाओं को 6 हजार रूपए दे रही है.
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
केंद्र की मोदी सरकार इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रूपए आर्थिक मदद का लाभ दे रही है. केंद्र सरकार द्वारा यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. आपको बता दें कि पैसा उन्हीं महिलाओं के खाते में जाएगा जो इस योजना के तहत पात्र होती हैं.
मातृत्व वंदना योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुपोषित बच्चों के पैदा होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा मातृत्व वंदना योजना (Matritva Vandana Yojana) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं को जन्म से पहले और बाद में बच्चों की देखभाल और उन्हें होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है ताकि महिलाएं अच्छी डाइट ले सकें और स्वस्थ बच्चा पैदा हो.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं की उम्र 19 साल या इससे अधिक होनी चाहिए. इससे कम उम्र की गर्भवती महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in पर जाना होगा.
इस वेबसाइट पर आपको योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगी. योजना के लिए आवेदन करते समय किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानने के लिए गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से सम्पर्क कर सकती हैं. इसके अलावा, आशा वर्कर्स से भी इस संबंध में जानकारी ली जा सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!