मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

नई दिल्ली | बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें उज्ज्वला स्कीम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत, 75 लाख नए मुफ्त LPG कनेक्शन बांटे जाएंगे. केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से महिलाओं को यह बड़ी सौगात दी गई है. वर्तमान में उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत 9.60 करोड़ एलपीजी कनेक्शन है और नए कनेक्शन बांटे जाने के बाद यह आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Gas Cylinder

बता दें कि उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम में से एक है. देशभर में पिछड़े और गरीब वर्ग की महिलाओं तक स्वच्छ रसोई ईंधन पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. अभी हाल ही में रक्षाबंधन पर्व पर केन्द्र ने रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रूपए की सब्सिडी देने की घोषणा की थी जबकि उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों के लिए यह छूट 400 रूपए रखी गयी थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

हर महिला को 2200 रूपए की सब्सिडी

उज्ज्वला योजना के विस्तार की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ये 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन का वितरण अगले 3 साल के भीतर किया जाएगा. इस योजना के तहत फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन पर 2200 रूपए की सब्सिडी भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि पहला सिलेंडर मुफ्त में भरवाने और साथ में एक गैस चूल्हा मुफ्त देने का पूरा खर्च पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा. इस पर सरकारी खजाने से करीब 1650 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

उज्ज्वला योजना के फायदे

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ-साथ सब्सिडी पर सिलेंडर भरवाने का लाभ मिलता है. वहीं, इससे महिलाओं को धुंए से आजादी मिलती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए तो लाभप्रद है ही, साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी ये फैसला काफी लाभकारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit