नई दिल्ली । हर बैंक के अकाउंट होल्डर्स को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. बता दे कि किसी भी बैंक में खाता रखने वाले खाता धारक अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस एक्टिव करने के लिए आधार और ओटीपी का प्रयोग कर सकते हैं. इससे पहले अकाउंट होल्डर को UPI ( यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ) एक्टिव करने के लिए डेबिट कार्ड का ही ऑप्शन मिलता था.
15 मार्च तक बढ़ाई गई तारीख
इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इस फीचर को सितंबर 2021 तक लांच किया जाना था, परंतु अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है. उस दौरान इस सर्विस की समय सीमा को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था. उसके बाद दोबारा से इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया कि यदि किसी ग्रह के पास डेबिट कार्ड नहीं है या जिसका कोई एक्टिव कार्ड नहीं है अब वह आधार कार्ड के जरिए भी यूपीआई को एक्टिव कर सकते हैं. अब इस नए सिस्टम को लागू करने की तिथि को 15 मार्च तक लागू किया जाएगा .
जानकारी के अनुसार NPCI को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कनेक्ट करके ऐसा संभव हो पाया है. अब ग्राहक डेबिट कार्ड के अलावा आधार ओटीपी का यूज करके भी यूपीआई को एक्टिव कर पाएंगे. ऐसा करने के लिए ग्राहकों को यूपीआई एप्लीकेशन मे उस मोबाइल नंबर को यूज करना होगा, जो आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर है. बता दें कि अधिकतर मोबाइल एप्लीकेशंस में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के साथ कनेक्ट करना होता है. वही जिनके पास डिजिटल बैंकिंग होता है, वही यूपीआई से कनेक्ट करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!