नई दिल्ली | वंदे भारत ट्रेन में अब जल्द ही स्लीपर वर्जन भी आने वाला है. इसमें होने वाले बदलाव को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वंदे भारत के स्लीपर कोच को दिखाया गया है. बता दे स्लीपर कोच (Sleeper Vande Bharat) देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. साथ ही, यह कोच आधुनिक सुविधाओं से भी लैस है. वंदे भारत का स्लीपर कोच देखने में किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है.
होंगी यह सुविधाएं
रेल मंत्रालय के मुताबिक, यह ट्रेन अगले साल मार्च 2024 तक पटरी पर आ जाएगी. पहला स्लीपर वंदे भारत आईसीएफ चेन्नई द्वारा ही बनाया जाएगा. इसका स्लीपर कोच राजधानी और अन्य प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा अलग होगा. जानकारी के लिए बता दे इसमें प्रत्येक कोच में 4 की जगह सिर्फ 3 ही शौचालय होंगे. इसके अलावा, एक मिनी पेंट्री भी बनाई जाएगी. एक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी. इसमें यात्रियों के लिए 823 बर्थ और स्टाफ के लिए 34 बर्थ होंगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस की वर्तमान खासियत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस महज 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. वर्तमान में सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वहीं, वंदे भारत ट्रेन की कुर्सी को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम शौचालय हैं. इसमें पावर बैकअप का भी प्रावधान है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है.
Concept train – Vande Bharat (sleeper version)
Coming soon… early 2024 pic.twitter.com/OPuGzB4pAk
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 3, 2023
सफर के दौरान यात्री सुरक्षित महसूस करें इसका पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी है. किसी भी आपात स्थिति में एक बटन दबाकर ट्रेन को रोका जा सकता है. नई वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर और ज्यादा आरामदायक हो जाएगा क्योंकि कई बार सफर ज्यादा दूर होने की वजह से लोगों को सोने में कठिनाई होती थी. अब ऐसी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!