नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) नए साल पर वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि माता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) का संचालन शुरू हो गया है. इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और अतिरिक्त सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी. 655 Km लंबे इस रूट को वंदे भारत ट्रेन मात्र 8 घंटे में कवर करेगी.
ये रहेगा टाइम- टेबल
ट्रेन नंबर 22478 कटरा से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 11:44 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंची. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 22477 नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 05:10 बजे अंबाला कैंट और रात 11 बजे माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी. बीच रास्ते इस ट्रेन का ठहराव जम्मू, लुधियाना और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रहेगा.
टिकट की कीमत
कटरा से नई दिल्ली के बीच 4 जनवरी से संचालित हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव किराया 3,055 रूपए होगा जबकि चेयरकार का किराया 1,655 रूपए है. अगर अंबाला कैंट से किराए की बात करें तो एसी कोच के लिए 1,300 रूपए का भुगतान करना होगा.
इस दिन नहीं चलेगी ट्रेन
कटरा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी जबकि बुधवार को ट्रेन की मेंटनेंस की जाएगी. 6 जनवरी से अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन भी सप्ताह में 6 दिन पटरी पर उतरेगी. शुक्रवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!