दिल्ली | राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी.
पहली ट्रेन चलेगी जयपुर से दिल्ली कैंट स्टेशन
इसकी नियमित सेवा 13 अप्रैल यानि आज से शुरू होगी. ट्रेन संख्या 09617 वंदे भारत ट्रेन जयपुर जंक्शन से रवाना होगी और गांधीनगर, बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर होते हुए दिल्ली कैंट शाम 4 बजे पहुंचेगी. इस वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा.
अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत सप्ताह में चलेगी 6 दिन
ट्रेन संख्या 20977 अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट रेल सेवा के तहत, 13 अप्रैल से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन अजमेर से चलाई जाएगी और यह यात्रा दिल्ली कैंट स्टेशन पर समाप्त होगी. वंदे भारत ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉपेज के साथ दिल्ली कैंट पहुंचेगी.
इतना लगेगा पहुंचने में टाइम
यह ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी जो उसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से 60 मिनट तेज होगी. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन से 60 मिनट तेज होगी.
ये रहेगा समय और रूट
यह अजमेर से सुबह 6.20 बजे चलकर सुबह 7.50 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी और यहां से सुबह 7.55 बजे चलकर सुबह 9.35 बजे अलवर पहुंचेगी और फिर 9.37 बजे रवाना होगी फिर सुबह 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.
इसके बाद, ट्रेन संख्या 20978 दिल्ली कैंट- अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे चलकर गुड़गांव शाम 6.51 बजे, अलवर रात 8.17 बजे और जयपुर जंक्शन रात 11.05 बजे पहुंचेगी. इसके बाद, रात 11.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.
देश के इन रूट्स पर चल रही हैं वंदे भारत ट्रेनें
फिलहाल, कुल 13 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. दिल्ली-जयपुर- अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. देश का पहला वंदे भारत वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चला. इसके अलावा, मुंबई से गांधीनगर, मैसूर से चेन्नई, विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से अंदौरा, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा, माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, सोलापुर से मुंबई, शिर्डी से मुंबई, बिलासपुर से नागपुर, सिकंदराबाद से तिरुपति और कोयंबटूर के बीच चलने वाली चेन्नई वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!