नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण एक बार फिर से पार्किंग के दाम 2 गुणा करने का प्रस्ताव सदन में पेश किया जाएगा. यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो पार्किंग के नाम दोगुणा तक किए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल एमसीडी के तहत 450 से ज्यादा पार्किंग स्थल आते हैं, जिनपर यह नए रेट लागू किए जा सकते हैं.
4 के बजाए दोगुणा दाम बढ़ाने का रखा प्रस्ताव
बता दें कि एमसीडी द्वारा राजधानी में ग्रैप- 2 लागू होने के बाद पार्किंग के दाम चार गुणा करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली. अब निगम द्वारा 4 गुणा के बजाए दोगुणा दाम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि अब पार्किंग के दाम 2 गुणा बढ़ाए जाने को मंजूरी मिल सकती है.
बता दें कि सीएक्यूएम स्थानीय निकायों को पार्किंग के दाम बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश जारी करता है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करें.
फिलहाल ये हैं पार्किंग रेट
यही कारण है कि निजी वाहनों के उपयोग के लिए पार्किंग के दाम को चार गुणा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, हालांकि इसे मंजूरी नहीं मिली और उसमें संशोधन करते हुए दोगुणा करने का प्रस्ताव सदन के सामने भेजा गया है. वर्तमान में नगर निगम में कार पार्किंग के लिए शुल्क ₹20 प्रति घंटा निर्धारित किया गया है, वहीं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग रेट ₹10 प्रति घंटा है. अगर नए प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो कार पार्किंग का दाम ₹40 प्रति घंटा और दो पहिया वाहनों का पार्किंग चार्ज ₹20 प्रति घंटा हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!