अब IGI एयरपोर्ट पहुंचना होगा और भी आसान, 2 नए फ्लाईओवर पर शुरू हुआ वाहनों का आवागमन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) तक आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए इस रूट पर 2 नए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है जिससे वाहन चालकों को एयरपोर्ट एरिया में 2 रेड लाइट पर रूकने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने बुधवार को इन दोनों फ्लाईओवर को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

Flyover Highway

डायल कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इन फ्लाईओवर के निर्माण से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल- 3 के बीच बिना किसी रूकावट के यातायात संचालित होगा और इस सफर में लगने वाले समय में भी कमी आएगी. इस मौके पर GMR समूह के उपमहाप्रबंधक आई प्रभाकर राव ने बताया कि दोनों फ्लाईओवर के निर्माण से एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों का यातायात अनुभव बेहतर होगा.

1 फ्लाईओवर से दो रेड लाइट होगी कम

एरोसिटी पर अंदाज होटल के पास से शुरू होकर स्पाइनल रोड़ पर खत्म होने वाले पहले फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 800 मीटर रहेगी. पहले यहां वाहनों को 2 रेड लाइट से होकर गुजरना पड़ता था लेकिन अब यात्रियों को इन जगहों पर ठहराव के झंझट से मुक्ति मिलेगी. इसे “एरोसिटी फ्लाईओवर” नाम दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

दूसरे फ्लाईओवर को “पैरलल एक्सेज रोड़” (PAR) नाम दिया गया है जिसकी लंबाई 600 मीटर है. यह फ्लाईओवर एअरपोर्ट के कार्गो सेंटर को NH-8 से कनेक्ट करेगा. इस फ्लाईओवर के जरिए कार्गो सेंटर जाने वाले भारी वाहनों का सफर आसान हो जाएगा.

हर दिन लाखों लोगों का आवागमन

बता दें कि IGI एयरपोर्ट से हर दिन 1500 हवाईजहाज उड़ान भरते हैं या उतरते हैं. इनमें लगभग 2 लाख लोग सफर करते हैं. इन यात्रियों को एयरपोर्ट से पिकअप करने या ड्रॉप करने के लिए हजारों वाहनों का आवागमन रहता है. ऐसे में इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण से जहां यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा तो वहीं सफर में लगने वाले समय में भी कमी आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit