नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट बहुत अधिक वायरल हो रहा था. जिस पोस्ट में सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की 10वीं 12वीं परीक्षा के संबंध में कुछ भ्रांतियां फैलाई जा रही थी. वायरल पोस्ट के अनुसार शिक्षा मंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 में पासिंग मानदंडों को संशोधित किया गया है. ऐसे कई विद्यार्थी जो इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे, वह इस नई अपडेट से विचलित न हों.
पीआईबी ने किया दूध का दूध पानी का पानी
केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी पीआईबी ने इस वायरल पोस्ट को फर्जी बताया है. उन्होंने इसका सच बताते हुए कहा है कि इस प्रकार की कोई भी घोषणा शिक्षा मंत्री के द्वारा नहीं की गई है और ना ही सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई नोटिस जारी किया गया है.
ट्विटर के जरिए सामने लाया गया सच
पीआईबी ने फैक्ट चेक के लिए अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट के जरिए स्थिति साफ कर दी है. पीआईबी ने लिखा,
दावा: सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड (CBSE) परीक्षा 2021 में अब पास होने के लिए न्यूनतम अंको को 33 प्रतिशत से घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है. #PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है. @EduMinofIndia द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!