युवाओं के बनेंगे वोटर कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग चलाएगा स्पेशल अभियान

नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत आयोग के निर्देशानुसार नवम्बर माह में नए वोट बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके अन्तर्गत 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक/ युवतियों के वोट बनाएं जाएंगे.

HARYANA VOTER CARD LIST

वोट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

एड्रेस प्रूफ– राशनकार्ड, बैंक खाते की फोटोकॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन की कॉपी या सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जन्मतिथि का दस्तावेज– आधार कार्ड,10 वीं की मार्कशीट,पैन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र या सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज

• एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

• परिवार में किसी का पहचान पत्र नंबर

• मोबाइल नंबर

वोटर कार्ड बनवाने के लिए इन सभी दस्तावेजों में से कोई एक कागज दिखाना होगा. इसके अलावा परिवार पहचान पत्र नंबर भी अनिवार्य होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने युवाओं से आग्रह किया है कि वो इस अभियान से जुड़कर अपना वोटर कार्ड बनवाएं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit