नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन पर जल संकट गहरा सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) ने बताया है कि मरम्मत कार्य के चलते दिवाली तक 60 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. इन इलाकों में पूर्वी दिल्ली, उत्तर- पूर्व दिल्ली के अलावा दक्षिणी दिल्ली और एनडीएमसी के कुछ इलाके भी शामिल रहेंगे. जल बोर्ड ने इस दौरान पानी टैंकर मंगवाने के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं.
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
त्योहारी सीजन पर जिन इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी, उनमें गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, शहादरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, दल्लूपुरा, यमुना विहार, जाफराबाद, झिलमिल, मंडावली, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, विवेक विहार, कड़कड़डूमा, जगतपुरी, शालीमार पार्क, कृष्णा नगर, पटपड़गंज, प्रीत विहार, विश्वकर्मा पार्क, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर और ओखला शामिल हैं.
इनके अलावा, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलीटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी अगला अमर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, ग्रेटर कैलाश नार्थ, मालवीय नगर, डीयर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवास पुरी, ग्रेटर कैलाश साउथ और छतरपुर के अलावा एनडीएमसी से जुड़े इलाके शामिल हैं.
इस वजह से बाधित रहेगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 110 एमजीडी भागीरथी डब्ल्यूटीपी और 140 एमजीडी सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी के कच्चा पानी का स्रोत यूपी के मुरादनगर का गंग नहर है. यूपी सिंचाई विभाग ने वार्षिक रखरखाव की वजह से ऊपरी गंग नहर को 12 अक्टूबर 2024 रात से 31 अक्टूबर 2024 तक बंद कर दिया है. नहर के विभिन्न स्टोरेज से दोनों डब्ल्यूटीपी में पानी प्राप्त किया जा रहा था, जिसे 21 अक्टूबर से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके बाद, इन डब्ल्यूटीपी को पानी की आपूर्ति बंद हो गई है.
भागीरथी और सोनिया विहार जल संयंत्र अब 31 अक्टूबर 2024 की रात तक कच्चे पानी के लिए यमुना नदी पर निर्भर हैं, लेकिन यमुना नदी के कच्चे पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने के चलते उसे स्वच्छ करना मुश्किल है. इसलिए भागीरथी और सोनिया विहार में उत्पादन क्षमता को 30% तक कम कर दिया गया है.
पानी टैंकर मंगवाने हेतु फोन नंबर
- मंझावली : 22727812, 9810091769
- लोनी रोड : 22814518, 22816023
- यमुना विहार : 22817228
- जागृति एसपीएस : 22374834, 22374237
- ग्रेटर कैलाश : 29234746, 29234747
- गिरी नगर : 26473720
- वसंत कुंज : 26137216
- जल सदन : 29819035, 29814106
- सरिता विहार/ ओखला : 26388976
- केंद्रीय नियंत्रण कक्ष: 1916/ 23527679/ 23634469/ 1800117118 (सभी क्षेत्रों के लिए)