नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली जल बोर्ड का बयान सामने आया है कि यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में अगले कुछ दिन दिल्ली के 2 दर्जन से ज्यादा इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. जब तक हालात में सुधार नहीं होता है तब तक इन इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
पानी का उत्पादन 50 फीसदी तक कम
दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि वजीराबाद एवं चंद्रावल जल शोधन संयंत्र में यमुना नदी का पानी इस्तेमाल में लाया जाता है. फिलहाल, इस पानी में अमोनिया की मात्रा निर्धारित मानक से ज्यादा हो चुकी है. इसके चलते दोनों ही जल शोधन संयंत्र में पानी का उत्पादन 50 फीसदी तक घट गया है.
इन नंबरों पर करें संपर्क
उन्होंने बताया कि पानी में अमोनिया की मात्रा कम होने तक दोनों प्लांट से पूरी क्षमता से पानी उपलब्ध नहीं हो सकेगा. इसके चलते उत्तरी, मध्य और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम दबाव के साथ होगी. ऐसे में पानी की मांग के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1916/ 23527679 और 23634469 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
इन इलाकों में बढ़ेगी परेशानी
जल बोर्ड के अनुसार, सिविल लाइन्स, हिन्दू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, एनडीएमसी क्षेत्र, पहाड़गंज, राजेन्द्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अम्बेडकर नगर, प्रह्लाद पुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीर पुरी, मूलचंद, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!