नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को एक बार फिर पानी की किल्लत झेलनी होगी. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने आधिकारिक बयान में कहा है कि 17 कालोनियां व इनसे सटे कई इलाकों में 2 दिन तक जलापूर्ति बंद रहेगी. 1 अक्टूबर यानि आज सुबह 10 बजे से दो अक्टूबर अल सुबह 2 बजे तक हैदरपुर जल शोधन संयंत्र से जुड़ी पानी की दो पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. ऐसे में पानी की किल्लत से बचने के लिए लोगों को पहले ही पानी स्टोर करके रखना होगा.
DJB ने बताई वजह
DJB का कहना है कि जल उपचार संयंत्र हैदरपुर PH-1 के प्लांट परिसर में पश्चिमी दिल्ली को पानी की सप्लाई करने वाली 1100 MM और पीतमपुरा क्षेत्र को पानी की आपूर्ति देने वाली 1200 MM व्यास की दो लाइनों की मरम्मत की जाएगी. प्रभावित क्षेत्रों में 1 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 2 अक्टूबर सुबह 2 बजे तक यानि 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी.
इन कालोनियों में नहीं आएगा पानी
जिन कालोनियों में पानी नहीं आएगा, उनमें वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांता पुरी टैगोर गार्डन, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, हरि नगर, विष्णु गार्डन सुभाष नगर, ख्याला की जेजे कॉलोनी, रवि नगर, चंद नगर और इनसे जुड़े आसपास के क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!