दिल्ली में पानी को लेकर फिर मचेगा हाहाकार, इन इलाकों में 4 दिन बाधित रहेगी जलापूर्ति

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी को लेकर हाहाकार मच सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में 4 दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी, जिससे लाखों लोगों को पानी को लेकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Water

यहां पर होगा काम

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में मरम्मत कार्य किया जाना है और इस मरम्मत कार्य की उपयोगिता को देखते हुए इसे टाला नहीं जा सकता है. हालांकि, जल बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि इस जलसंकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

DJB का कहना है कि विशेष रूप से 1100 मिलीमीटर व्यास की हेडर लाइन की मरम्मत, 1100 मिलीमीटर व्यास की पश्चिमी- दिल्ली मुख्य लाइन का रखरखाव और 1200 मिलीमीटर व्यास की पीतमपुरा मुख्य लाइन का रख- रखाव व मरम्मत कार्य जल आपूर्ति प्रणाली की दीर्घकालिक कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. इससे अल्पकालिक असुविधा ज़रुर होगी, लेकिन यह भविष्य में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में मददगार बनेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

ये इलाके होंगे प्रभावित

जिन इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांति पुरी, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, राजौरी गार्डन और हरि नगर इन क्षेत्रों के अलावा आसपास के कुछ अन्य इलाके भी शामिल हैं. DJB ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से पहले ही पानी स्टोर कर लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit