इसी महीने खत्म हो रही SBI की दो स्कीम, जल्द कराए रजिस्ट्रेशन; मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इस महीने 30 जून तक 2 खास डिपॉजिट स्कीम एसबीआई अमृत कलश और ‘वीकेयर‘ खत्म होने जा रही हैं. इन दोनों डिपॉजिट स्कीम्स पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी जमा राशि पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

SBI State Bank of India

क्या है ‘वीकेयर’ स्कीम?

एसबीआई की इस नई योजना में 5 साल या उससे अधिक की जमा (एफडी) पर 50 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. यह योजना 30 जून 2023 तक ही लागू रहेगी. निश्चित अवधि में इस योजना में निवेश करने वाले ग्राहकों को ही लाभ मिलेगा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम जनता के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत, 5 साल या इससे ज्यादा की एफडी पर 1 फीसदी ब्याज मिलेगा. हालांकि, समय से पहले निकासी पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

SBI अमृत कलश योजना भी इसी महीने हो रही खत्म

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इसी महीने यानी 30 जून को खत्म हो रही है. इसके तहत, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.60 फीसदी और अन्य को 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस टर्म डिपॉजिट योजना में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

सीनियर सिटीजन व आम नागरिकों को कितना मिलता है ब्याज

अमृत कलश एक खास रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी एफडी है. इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत और आम नागरिकों को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है. इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की एफडी कराई जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit