E- Shram Card: क्या है ई- श्रम योजना? जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ; ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली, E- Shram Card | अगर आपके पास भी ई- श्रम कार्ड है, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. इस योजना में नागरिकों को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं. एक तरफ जहां बीमा का लाभ मिलता है, तो दूसरी तरफ कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी आपको इस योजना में मिल रहा है. साल 2020 में मोदी सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए की ई- श्रम योजना की शुरुआत की गई थी.

E Shram Card compressed

केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब तक देश में 29 करोड़ 41 लाख 32,933 ई- श्रम कार्ड बन चुके हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस कार्ड के क्या- क्या फायदे होते हैं.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

कौन बनवा सकता है ई- श्रम कार्ड?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल तक है, वह इस कार्ड को बनवाने के लिए एलिजिबल है. यदि असंगठित क्षेत्र मे काम करने वालों की बात की जाए तो दुकान पर काम करने वाले, हेल्पर, सेल्समैन, ड्राइवर, चरवाहा, पशुपालक, डेयरी चलाने वाले, पंचर बनाने वाले, पेपर हॉकर, जोमैटो, स्विगी या फ्लिपकार्ट, अमेजन के डिलीवरी बॉय और ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर समेत अन्य लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

क्या है ई- श्रम कार्ड के बेनिफिट्स?

  • अगर कोई ई- श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, तो उसे 2 लाख तक तक का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है.
  • ई- श्रम कार्ड रखने वाले लोगों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिल जाता है.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिलता है.

इस प्रकार कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को ई- श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर आपको ई- श्रम रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा.
  • नया पेज ओपन होने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, आपको उस OTP को इंटर करना है.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • आपको उसमें मांगी गई जानकारी फील कर देनी है. साथ ही, डॉक्यूमेंट अटैच कर देने है.
  • फॉर्म फिल करने के बाद आपको एक बार उसे अच्छे से चेक कर लेना है और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद, आपका 10 अंकों वाला ई- श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit