वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए क्या होगी प्रक्रिया, सरकार ने दी अहम जानकारी

नई दिल्ली | कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है. कोरोना संक्रमण से बुजुर्गों, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बचाने के लिए प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएगी. यह वैक्सीन की डोज 10 जनवरी से लगानी शुरू की जाएगी. प्रिकॉशन डोज से संबंधित काफी सारे सवाल आपके मन में होंगे. इन सभी सवालों का जवाब इस खबर में दिया जाएगा.

Corona Virus Vaccine

Precaution डोज 10 जनवरी से लगवा पाएंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह सूचना दी गई है कि प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. यह डोज 10 जनवरी से लगवा सकते हैं. बता दें कि प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन (Registration) करने की आवश्यकत नहीं है. जिन्होंने पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हुई है. वे सभी इस प्रिकॉशन डोज के लिए सीधा अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर इस डोज को लगवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अलग से रजिस्ट्रेशन की नहीं होगी, आवश्यकता

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी बताया गया है कि प्रिकॉशन डोज उस ही वैक्सीन की लगेगी जो वैक्सीन पहले ली गई है. मीडिया ब्रीफिंग में नीति आयोग से डॉ वीके पोल ने जानकारी दी कि कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज उसी वैक्सीन की लगेगी जो पहली दो डोज में लगाई गई है. जिन भी लोगों को पहले कोवैक्सीन लगी थी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी कोवैक्सीन की ही लगाई जाएगी. वहीं जिन लोगों ने पहली दो डोज कोविशील्ड की लगवाई थी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी कोविशील्ड की ही लगाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

ऐसे कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट शेड्यूल

प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए बुजुर्गों और फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर को दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से cowin aap या cowin.gov.in पर लॉग इन कर सीधा अपॉइंटमेंट शेड्यूल (Appointment Scheduled) कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसके अलावा प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए आप अपने नजदीकी वैक्सीन केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit