क्या फिर से मार्केट में होगी एक हजार रुपए के नोट की वापसी, RBI ने कर दिया साफ़

नई दिल्ली | आप सभी लोगों को 8 नवंबर 2016 का दिन तो याद ही होगा, जब रात 8 बजे 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लिया गया था. इसके बाद, देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए थे. करीब 7 सालों के बाद रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की तरफ से इस तरह का एक बड़ा फैसला लिया गया और 2000 रुपये के नोट भी बंद कर दिए गए.

rbi

अब खबरें सामने आ रही है कि आरबीआई की तरफ से 1000 रुपये के नोट को दोबारा से शुरू किया जा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरें काफी छाई हुई है. आज हम आपको इन खबरों की सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

क्या फिर से 1000 रुपये के नोट की होगी वापसी

2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से 30 सितंबर 2023 तक का समय आम लोगों को दिया गया था. तय डेडलाइन के अनुसार, 87 फ़ीसदी नोट वापस बैंकों में जमा किए जा चुके है. इन सबके बावजूद अभी भी 10000 करोड रुपए के 2000 रुपये के नोट मार्केट में है, हालांकि अब इनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है. इसका मतलब है कि जिस भी व्यक्ति के पास 2000 रुपये का नोट है, अब वह लेनदेन में इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जानिए वायरल हो रही खबर में कितनी है सच्चाई

सोशल मीडिया पर हजार रुपए के नोट की वापसी की खबरें भी छाई रहती है. इस पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया कि मौजूदा समय में हजार रुपए के नोट को दोबारा लाने को लेकर कोई भी प्लान नहीं है, ना ही भविष्य में इसको लेकर कोई योजना है. ऐसे में सोशल मीडिया पर हजार रुपए के नोट की वापसी को लेकर जितनी भी खबरें छाई हुई है, वह गलत है.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने कहा कि अर्थव्यवस्था में नगदी की जितनी जरूरत है, 500 रुपये के प्राप्त नोट सरकुलेशन में चल रहे हैं और डिजिटल लेनदेन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है इस वजह से कैश की इतनी आवश्यकता नहीं है. मौजूदा समय में कैश की जितनी आवश्यकता है, उतना कैश फ्लो सिस्टम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit