Delhi- NCR के लोगों का सफर होगा आसान, अगले साल शुरू होगी मेट्रो की ये नई लाइन

नई दिल्ली | साल 2024 की शुरुआत में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने जा रही है. देश की इकलौती रिंग मेट्रो सर्विस मजलिस पार्क और मौजपुर के चलेगी. 71.15 km की दूरी के साथ यह सबसे ज्यादा लंबाई वाला कॉरिडोर भी होगा. हालांकि, 12.55 km लंबा ट्रैक उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के बीच नेटवर्क को खत्म करेगा.

Delhi Metro

होगी ट्रिपल डेकर मेट्रो ट्रेन

साल 2024 तक शुरू होने वाले मजलिस पार्क और मौजपुर कॉरिडोर पर कुल 8 स्टेशन होंगे. यह ट्रिपल डेकर मेट्रो ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो लाइन के नीचे एक फ्लाईओवर और सड़क रहेगी. रिंग रोड़ मेट्रो पर पहले से ही 36 मेट्रो स्टेशन मौजूद हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

रिंग रोड़ मेट्रो की शुरुआत होने से गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ से आवागमन करने वाले यात्रियों का सफर बेहद ही आरामदायक हो जाएगा. इससे राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए भी IGI एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पहुंचने में आसानी होगी.

रिंग रोड़ लाइन पर होंगे 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन

रिंग रोड़ लाइन पर 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन मौजूद होंगे. इनमें आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग वेस्ट, राजौरी गार्डन, दुर्गाबाई देखमुख मार्ग, दिल्ली हाट, आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज 1, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

प्रोजेक्ट में हुई देरी

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का कार्य ढाई साल की देरी से चल रहा है. ऐसा इसलिए है कि अभी तो DMRC को 2,500 पेड़ों को काटने के लिए मंजूरी मिलना बाकी है. वहीं, प्रोजेक्ट पर लागत भी 15 फीसदी बढ़ गई है. अभी तक लगभग 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit