नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही तीसरे रिंग रोड़ की सौगात मिलने जा रही है. बता दें कि 75 km लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER- II) प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है. अर्बन एक्सटेंशन रोड- II उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर महिपालपुर तक जाएगी. यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जानकारी दी है कि 75 Km लंबा अर्बन एक्सटेंशन रोड- II सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे तैयार किया गया है. यह उत्तर/ उत्तर-पश्चिम/ पश्चिम/ दक्षिण- पश्चिम दिल्ली को गुरुग्राम और NH- 44 से जोड़ेगा. यह सोनीपत और बहादुरगढ़ बाईपास को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
गुरूग्राम से IGI एयरपोर्ट का सफर आसान
यह रिंग रोड़ इनर/ आउटर रिंग रोड, धौलाकुआं, रोहतक रोड़ और NH- 44 पर वाहनों के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इस सड़क मार्ग की बदौलत गुरूग्राम से IGI एयरपोर्ट के बीच की दूरी न केवल कम समय में तय होगी बल्कि सफर का भी अलग ही रोमांच होगा. वहीं पंजाब- हरियाणा से एयरपोर्ट तक आने में वर्तमान में 2 घंटे लगने वाला समय महज 30 मिनट तक रह जाएगा.
इस सिक्स लेन रोड़ प्रोजेक्ट को दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 में प्रस्तावित किया गया था और इसे वर्तमान रिंग रोड़ और दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहनों की भीड़ कम करने के लिए तीसरी रिंग रोड़ के रूप में पहचाना जा रहा है. इसके निर्माण से दिल्ली- एनसीआर में निर्बाध गति से ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में काफी हद तक मदद मिलेगी और लोगों को एनसीआर के शहरों की भीड़- भाड़ से दूर सफर करने का आनन्द मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!