दिल्ली में एक और नए रूट पर शुरू हुई बस सेवा, रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बार्डर आवाजाही होगी आसान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के जरिए कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक और नए रूट पर बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है. Nदिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने औचंदी बॉर्डर से उत्तम नगर टर्मिनल तक एक नए बस मार्ग, 972E की शुरुआत कर दी है.

CTU Shuttle Bus

विधायक ने दिखाई हरी झंडी

बवाना से विधायक जयभगवान उ पकार ने रूट 972E पर दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी- मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा संचालित पांच लो- फ्लोर इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखाई है. ये बसें लगभग पौने 3 घंटों में 36.6 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसके अलावा लोगों की यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने मार्ग 990C का विस्तार औचंदी बॉर्डर तक कर दिया है. इस विस्तार के बाद यह बस रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर तक दौड़ेगी.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

इन इलाकों को मिलेगा फायदा

नए रूट 972E से औचंदी बॉर्डर, दरियापुर कलां, बवाना, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाकों के निवासियों को फायदा होगा. इस रूट से ग्रामवासियों को अदिति कॉलेज, महर्षि वाल्मिकी अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर जैसे प्रमुख स्थानों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

बस नंबर 990C के रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर तक विस्तार होने से दरियापुर गांव, औचंदी गांव और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी. यह मार्ग महर्षि वाल्मिकी अस्पताल (पूठ खुर्द), रिठाला विलेज क्रॉसिंग, रोहिणी सेक्टर 25 दीप विहार, बरवाला, पूठ खुर्द, ढाकेवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र और औचंदी गांव जैसे प्रमुख पड़ावों को कवर करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit