नई दिल्ली, LPG Gas Subsidy News | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वीरवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है. देशभर में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मोदी सरकार ने इस बैठक में कई वर्गों के लिए कल्याणकारी फैसले लेकर वोट- बैंक साधने की कोशिश की है. वहीं, इस मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकार द्वारा महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी गई है.
बढ़ाई गई सब्सिडी की अवधि
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक 1 दिन पहले सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. इस योजना के तहत, महिला लाभार्थियों को 1 साल में सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर मिलते हैं.
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत, महिला लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी मिलती है. इस तरह दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत महज 603 रुपए पड़ती है.
अकाउंट में आती है सब्सिडी
सरकार सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रूपए की सब्सिडी को सीधे महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है. इससे सरकारी पैसे की बचत होती है. मोदी सरकार के इस फैसले से करीब 9 करोड़ महिलाओं को एक साल तक और 300 रूपए सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!