बेरोजगार युवाओं की चिंता खत्म, NCS 2.0 से घर बैठे मिलेगा रोजगार; युवाओं का सपना होगा पूरा

नई दिल्ली | मोदी सरकार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर युवाओं के लगातार बढ़ते भरोसे और उपस्थिति को देखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जल्द ही इसका नया और उन्नत संस्करण एनसीएस-2.0 लाने जा रहा है.

JOB

पोर्टल्स को जोड़ने की तैयारी

NCS 2.0 देश भर के नियोक्ताओं, नौकरी चाहने वालों के साथ- साथ रोजगार से जुड़े अन्य पोर्टल्स को जोड़ने की तैयारी कर रहा है. नेशनल करियर सर्विस मोदी सरकार की एक मिशन मोड परियोजना है. इस पर युवाओं को रोजगार से जुड़ी कई सेवाएं दी जा रही हैं जैसे रोजगार उपलब्ध कराना, करियर काउंसलिंग, वोकेशनल गाइडेंस, स्किल डेवलपमेंट कोर्स की जानकारी आदि.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में युवा पोर्टल पर 2.9 करोड़ नौकरी चाहने वाले (नौकरी चाहने वाले) पंजीकृत हैं. इनमें से 47 लाख युवाओं ने इसी साल रजिस्ट्रेशन कराया है. पोर्टल पर 8.5 लाख नियोक्ता हैं.

ये भर्ती एजेंसियां ​​NCS से जुड़ी

इसी तरह HireMee और Naukri.com जैसे प्राइवेट पार्टनर्स के अलावा सरकार की भर्ती एजेंसियां ​​जैसे यूपीएससी, एसएससी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आदि भी एनसीएस से जुड़े हुए हैं. एनसीएस पोर्टल को उद्यम पोर्टल से जोड़ने के बाद एक साल में 6.4 लाख एमएसएमई को भी इससे जोड़ा गया है. इनके माध्यम से युवाओं का प्लेसमेंट भी किया जा रहा है लेकिन वर्तमान में युवाओं की पहचान करने या उन्हें नौकरी देने का पूरा डाटा इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध नहीं है. हां पोर्टल के माध्यम से 1.27 करोड़ रिक्तियां पहले ही प्रदर्शित की जा चुकी हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

मंत्रालय द्वारा समिति को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही हर महीने एनसीएस पोर्टल पर रिक्तियों में वृद्धि होगी. अब सरकार एनसीएस-2.0 ला रही है. जिस तरह यूपीआई एक प्लेटफॉर्म बन गया. एपीआई के माध्यम से विभिन्न पोर्टल्स को इसके साथ एकीकृत किया जा सकता है इसी तरह एनसीएस-2.0 भी होगा. रोजगार से जुड़े कई पोर्टल इस पोर्टल से जुड़कर नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को अधिक अवसर प्रदान करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit