नई दिल्ली | हरियाणा के बाद अब दिल्ली में यमुना नदी का पानी कहर मचा रहा है. इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच सियासत जारी है. आम आदमी पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा जानबूझकर दिल्ली में यमुना का पानी छोड़ रहा है जबकि हरियाणा हथिनी कुंड बैराज से यूपी जो नहर जाती है वह सूखी है. आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि पानी छोड़ने से हरियाणा का कोई लेना- देना नहीं है.
सीएम मनोहर लाल ने अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं होता तो उन्हें सपने में भी हरियाणा याद आने लगता है. प्रदूषण हो तो हरियाणा याद आता है, पानी है तो हरियाणा याद आता है या कोई और मुद्दा हो तो हरियाणा याद आता है.
ये है केजरीवाल के आरोप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कई दिनों की बारिश के बाद यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. केजरीवाल ने अनुरोध किया कि यदि संभव हो तो हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से सीमित गति से पानी छोड़ा जाए और बताया कि दिल्ली कुछ हफ्तों में जी- 20 की मेजबानी करेगी.
हरियाणा ने दिया ये जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र का हरियाणा ने जवाब दिया है जिसमें कहा गया है कि हथिनी कुंड बैराज है बांध नहीं है. इसलिए छोड़े गए पानी की मात्रा को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. सेवानिवृत्त आईएएस एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर तथ्यहीन और तथ्यों से परे बातें कर रहे हैं. उनका यह आरोप कि हथिनी कुंड बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जल स्तर बढ़ा है, पूरी तरह से भ्रामक है.
हमारे जिलों को भी काफी नुकसान: खट्टर
इधर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने स्पष्ट किया कि हथिनी कुंड बैराज सिर्फ बैराज है, यह कोई बांध नहीं है. बैराज कम क्षमता वाले पानी को नियंत्रित करने के लिए बनाया जाता है. जैसे ही 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी आता है तो प्राकृतिक रूप से पानी निकल जाता है. इस पानी के बहाव से हमारे कुछ जिले प्रभावित हुए हैं. जैसे- जैसे पानी आगे बढ़ता है, दिल्ली और फिर हमारे आगे के जिले फरीदाबाद और पलवल भी प्रभावित हो रहे हैं. लगाए गए आरोप बेबुनियाद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!