नई दिल्ली । दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो की येलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 20 फरवरी यानि रविवार को निकलने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. यदि आप भी इस दिन इस रूट पर सफर करने वाले हैं तो जान लें कि ट्रेनों का क्या वक्त रहने वाला है. बता दें कि रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित ट्रैक पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते इस लाइन पर सुबह कुछ स्टेशन पर ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
6 बजे तक बंद रहेगी मेट्रो
येलो लाइन के कश्मीरी गेट से राजीव चौक सेक्शन के ट्रेन सेवा शुरू होने से लेकर सुबह के साढ़े 6 बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेगी. इसलिए तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली खंड में ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने तक यानि सुबह साढ़े 6 बजे तक बंद रहेगी.
वॉयलेट लाइन पर जारी रहेगी मेट्रो
वॉयलेट लाइन के जरिए राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेगी. इस दौरान यात्री केन्द्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में मेट्रो बदल सकते हैं और वॉयलेट लाइन के माध्यम से कश्मीरी गेट तक अपना सफर पूरा कर सकते हैं.
यहां उपलब्ध रहेगी सेवा
वहीं येलो लाइन के बाकी हिस्सों यानि समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस अवधि के दौरान नियमित रविवार समय सारिणी के अनुसार ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!