नई दिल्ली । 4 किसान नेताओं का मर्डर करने की साजिश व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में गड़बड़ी करने का दावा करने वाला योगेश कुछ घंटों बाद ही अपने बयान से पलट गया है. योगेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल कर यह दावा किया है कि उसने किसान नेताओं के दबाव में यह बयान दिया है. इस युवक का नाम योगेश और उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. पहले इस युवक ने अपनी उम्र 24 वर्ष बताई थी. उसके बाद 21 वर्ष बताई.
योगेश के निवास का भी पता लगा लिया गया है. यह हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. योगेश से सोनीपत पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और उसके दावों को सत्यापित करने में लगी हुई है. इसके लिए विशेष रूप से पुलिस टीम का गठन किया गया है. एक पुलिस टीम उत्तराखंड तो दूसरी दिल्ली में रवाना हो गई है.
किसानों पर लगाया मारपीट कर दबाव बनाने का आरोप
अब आरोपी युवक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि उसने पत्रकारों से बातचीत किसानों के दबाव में की थी. उसने स्वयं को 9वीं फेल बताया है. फिलहाल पुलिस सोनीपत डीएसपी हंसराज की अगुवाई में जांच कर रही है. योगेश ने कहा कि किसानों ने उसके साथ कैंप में ले जाकर मारपीट की और रात को शराब पिलाकर कहा कि जो हम कहेंगे तुम्हें वही बोलना होगा.
पुलिस जांच में इतना हुआ खुलास
पुलिस की जांच में अब तक यह पता चला है कि शुक्रवार को हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से पकड़ा गया युवक सोनीपत के न्यू जीवन नगर का रहने वाला है. अपराध जांच शाखा की टीम लगातार युवक से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को रात को पत्रकारों से वार्ता के दौरान भी युवक ने 4 किसानों की हत्या की साजिश के संबंध में राई थाना के एसएचओ प्रदीप का नाम लिया था. किसानों ने आरोप लगाया था कि कुछ युवक उनके आंदोलन को बदनाम करने व 4 किसान नेताओं की हत्या करने की साजिश कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!