ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कर सकते हैं यह टॉप 10 कोर्सेज, पास आउट होते ही मिलेगा बेहतरीन प्लेसमेंट

नई दिल्ली, Best Career Options After Graduation | अगर आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं तथा अब सोच रहे हैं कि आगे क्या किया जाए. आपके मन में जो प्रश्न उठना लाजमी है या तो आप कोई छोटी मोटी जॉब ढूंढने का मन बना रहे होंगे या फिर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कोई और ऑप्शन ढूंढ रहे होंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे विकल्प लेकर आए हैं, जिनमें से आप अपनी रूचि के हिसाब से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं. इस पढ़ाई के बाद आपको बढ़िया सैलरी पैकेज के साथ अच्छी जॉब मिलेगी.

Exam Jobs

LLB: अगर आप अपनी बात को अच्छी तरह से रख पाते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद आप एलएलबी कर सकते हैं. आप किसी भी विषय से एलएलबी कर सकते हैं. देश की नेशनल लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिए आप क्लैट परीक्षा भी दे सकते हैं. यदि क्लैट में आपक एडमिशन हो गया तो आगे आपकी लाइफ सेट है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

MA: अगर आपने अपनी बीए कंप्लीट की है और अब आगे पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो मास्टर ऑफ आर्ट्स यानी एमए आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. एमए के बाद आप यूजीसी नेट का एग्जाम देकर पीएचडी करके प्रोफेसर की जॉब पा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, एमए करने के बाद एमएड भी किया जा सकता है.

MBA: अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आप एमबीए भी कर सकते हैं. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप एमबीए कर पाएंगे. आप कैट यानि कॉमन एडमिशन टेस्ट दे सकते हैं. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें आईआईएम में दाखिला मिलता है. देश के बाकी कॉलेजों में भी इसी स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है.

HR: स्नातक बनने के बाद आप एचआर का कोर्स भी कर सकते हैं. देश में कई सारी ऐसे विश्वविद्यालय है जो HR का कोर्स करवाते हैं. इन दिनों यह कोर्स भी काफी ट्रेंड में है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

TISS: ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस का टेस्ट दे सकते हैं. यहां पर कई कोर्सेज किए जा सकते हैं. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से पढ़ना हर स्टूडेंट्स की चाहत होती है. जो छात्र यहां से पढ़ता है उसे बेहतरीन प्लेसमेंट मिलता है.

UPSC: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इस परीक्षा के जरिए आईएएस अधिकारी बन सकते हैं. इस नौकरी में आपको जितना सम्मान और पैसा मिलता है उतना किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं मिलता. ऐसे में आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सिविल परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं.

SSC: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से हर साल विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इनमें से अधिकतर परीक्षाएं ग्रेजुएशन बेस्ड होती है. ऐसे में अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Banking: ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद बैंकिंग भी एक अच्छा ऑप्शन है. कई लोगों का सपना होता है कि वह बैंक में काम करें. ऐसे में बैंकों के लिए भी विभिन्न तरह की परीक्षाएं होती है. जो छात्र अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं वह इन परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं. बैंक में आप क्लर्क और पीओ इत्यादि जॉब पा सकते हैं.

State Level Exams: हर राज्य की तरफ से भी अपने राज्य में विभिन्न भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इनमें से कुछ परीक्षाएं ग्रेजुएशन आधारित होती है. ऐसे में आप इन परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं.

MCA: यदि आपने बीएससी की है तो NIIM का एग्जाम देकर एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को पूरे देश की एनआईटी में एमसीए में प्रवेश दिया जाता है. यहां से पास आउट होने के बाद आपको बेहतरीन जॉब ऑफर मिलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit