दिवाली पर होंगे आपके सपने पूरे, सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू; यहाँ जाने DDA योजना से जुड़ी सारी डिटेल

नई दिल्ली | अगर आपका घर बनाने का सपना अब तक सपना ही रहा है तो इस दिवाली आपकी ये मनोकामना पूरी हो सकती है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा सस्ते मकानों के लिए नई स्कीम को लॉन्च किया गया है. इसके तहत ग्राहकों को कम कीमत पर फ्लैट्स दिए जाएंगे. बता दें कि हाल ही में डीडीए द्वारा कुछ फ्लैट्स की घोषणा की थी और अब बचे हुए फ्लैट्स को दिवाली के मौके पर सेल किया जा रहा है. अगर आप इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करना चाहे तो इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. वही डीडीए द्वारा पेश की गई 2023 दिवाली स्पेशल स्कीम की पेमेंट भुगतान करने की आखिरी तारीख को 30 नवंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

Flats

इतनी है कीमत

डीडीए द्वारा पेश किए गए विभिन्न वर्गों के फ्लैट्स की अलग- अलग कीमतें निर्धारित की गई है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट्स की कीमत ₹50,000, LIG श्रेणी के फ्लैट्स की कीमत ₹1,00,000 रूपए, एमआइजी फ्लैट्स की कीमत ₹4 लाख और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 10 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के फ्लैट्स के लिए ₹2500 की रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

DDA ने पेश किए थे 34000 फ्लैट्स

बता दें कि डीडीए द्वारा पेश की गई पहली योजना के तहत लगभग 34,000 फ्लैट पेश किए गए थे. इन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाना निश्चित किया गया था. इनकी शुरुआती शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए निर्धारित की गई थी. यह फ्लैट उत्तर पश्चिम दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में मौजूद है.

यह भी पढ़े -  New Rules From November: अगले महीने से देशभर में लागू होंगे यह नए नियम, आम आदमी पर पड़ेगा ये असर

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

  • सबसे पहले आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहाँ लेटेस्ट स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जिस भी कैटेगरी के फ्लैट्स को आप लेना चाहते हैं उस केटेगरी का चुनाव करें.
  • पूछी गई जानकारियों को भर दें.
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
  • फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार आप का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit