युवराज सिंह को गिरफ्तार कर सकती है हरियाणा पुलिस, जल्द होगा नोटिस जारी

नई दिल्ली ।  सुप्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा पिछले वर्ष अपमानजनक जातिसूचक टिप्पणी किए जाने के केस में उनके विरुद्ध हरियाणा पुलिस ने आईपीसी एवं SC-ST एक्ट के अंतर्गत संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली है. जिसके पश्चात अब युवराज सिंह के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा हो गई हैं. प्राथमिकी दर्ज हो जाने के पश्चात अब युवराज सिंह को शीघ्र ही जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेज दिया जाएगा. कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज होने की वजह से जांच अधिकारी युवराज सिंह को गिरफ्तार भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

YUVRAJ SINGH

पुलिस अधीक्षक ने कही यह बात

पुलिस अधीक्षक (हांसी) निकिता गहलोत ने प्रेस मीडिया से वार्तालाप के दौरान कहा कि रविवार को ही शिकायत के बेस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. जो भी नॉर्मल लीगल प्रोसेस है हम उसे फॉलो करेंगे. जांच में शामिल होने के लिए युवराज सिंह को नोटिस भेजकर सूचित किया जाएगा. “क्या केस में गैर जमानती धाराएं होने के कारण से युवराज सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा?” इस प्रश्न का उत्तर देते हुए निकिता गहलोत ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या नही, यह तो आगे जांच का विषय है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

शिकायतकर्ता कर रहे युवराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग

इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता वकील रजत कलसन के अनुसार हम आरंभ से ही इस मामले में युवराज सिंह के विरुद्ध केस दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कोर्ट की ओर रुख करने के पश्चात पुलिस ने केस दर्ज किया है. यदि अभी भी पुलिस युवराज सिंह को गिरफ्तार नहीं करती है तो हमें आगे की कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी.

यह था पूरा मामला

पिछले वर्ष जून के महीने में युवराज सिंह इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ लाइव वेब चैट कर रहे थे. उसी समय उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में रोहित शर्मा और युवराज सिंह बातचीत कर रहे थे. इस दौरान युवराज सिंह ने कुलदीप चहल पर जातिसूचक अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके पश्चात बहुत अधिक बवाल मच गया था. युवराज सिंह द्वारा गेंदबाज कुलदीप चहल को जाति सूचक शब्द कहे जाने के पश्चात युवराज सिंह को सब की नाराजगी का सामना करना पड़ा. काफी लंबे समय तक सोशल मीडिया पर मुख्य रूप से ट्विटर पर बाकायदा #युवराज_सिंह_माफी_मांगो टॉप ट्रेंड में रहा. इसके पश्चात युवराज सिंह को माफी मांगनी पड़ी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit