CM Window Haryana: सीएम विंडो हरियाणा क्या है, शिकायत कैसे करे, समाधान कब होगा? जाने सब-कुछ

CM Window Haryana एक ऑनलाइन सार्वजनिक प्लेटफार्म है जो हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की भ्रष्टाचार विरोधी राज्य की जनता की शिकायतों के निवारण की महत्वाकांक्षा का परिणाम है. पहले लोगों के पास कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं था जहां वे अपनी समस्याओं को ले जा सकते थे और उन्हें हल कर सकते थे.

Haryana Cm Window

25 दिसंबर जो पूर्व पीएम श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन शासन दिवस के रूप में मनाया गया था. इसी दिन को भारत सरकार द्वारा हरियाणा सीएम विंडो (Haryana Cm Window) का उद्घाटन करने के लिए चुना गया था.

सीएम विंडो क्या है?

यह एक शिकायत प्राप्त करने वाला पोर्टल है जो  हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिलों से जुड़ा हुआ है. पीड़ित लोग अपनी शिकायत किसी भी विभाग में दर्ज करा सकते हैं और निर्धारित अवधि के भीतर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं.

सीएम विंडो पर शिकायत कैसे करे?

  1. सबसे पहले हरियाणा सीएम विंडो (Haryana CM Window) की आधिकारिक वेबसाइट- https://cmharyanacell.nic.in पर जाएं और दिए गये निर्देशों को पढ़े. आपको जानकारी ऐ लिए बता दे कि आप अपनी शिकायत को तीन तरीको से करवा सकते है.
  2. पहला, आप उपायुक्त कार्यालय (डीसी आफ़िस) या उप मंडल कार्यालय (एसडीएम आफ़िस) में CM WINDOW काउंटर पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हो.
  3. दूसरा, आप मुख्यमंत्री आवास या मुख्यमंत्री या मंत्रियों के कार्यालय, हरियाणा सचिवालय, सेक्टर-1 चंड़ीगढ़ में भी जाकर अपनी शिकायत दर्ज सकते हो.
  4. इसके अलावा, आप अटल सेवा केंद्र से भी शिकायत दर्ज करवा सकते हो.
  5. NRI के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कि सुविधा दी गयी है वो वहा से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.

सीएम विंडो पर शिकायत का स्टेटस कैसे देखे?

अगर आपने सफलतापूर्वक शिकायत दर्ज कर दी है तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा. उस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप अपनी शिकायत का स्टेटस देख पाएंगे. शिकायत का स्टेटस देखने के लिए स्टेप्स फॉलो करे-

  1. सबसे आप आप हरियाणा सीएम विंडो पोर्टल पर जाए.
  2. उसके बाद Track Grievance पर क्लिक करे.
  3. उसके बाद आप अपनी सभी जानकारी भरे.
  4. उसके बाद आपकी शिकायत का स्टेटस दिखाया जायेगा.

सीएम विंडो पर शिकायत का समाधान कब होगा?

सामान्य तौर पर सीएम विंडो पर लगाई गई शिकायत का समाधान 30 दिनों के भीतर भीतर कर दिया जाता है. यदि शिकायतकर्ता की गई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होता है तो वह दोबारा से भी सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवा सकता है.

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रशन (Haryana CM Window FAQ)

Q 1. What is Cm Window Haryana?
Haryana Cm Window is a portal of Haryana State where you submit your complaint directly to Cm of Haryana.

Q 2. How to register complaint on Cm Window Haryana Online?
You may go the cm window haryana online complaint portal i.e. cmharyanacell.nic.in website and read instructions. Go CM Window Counter or Atal Seva Kandra for register online complaint.

Q 3. How to use Cm Window Haryana Portal?
Its, very simple. You may go the cmharyanacell.nic.in and directly share you problem with Haryana Cm.

Q 4. How to lodge/ put complaint on Haryana CM Window Online?
You may go the cmharyanacell.nic.in website and lodge your complaint. Also, you can submit your complaint through various methods.

Q 5. What will be the Haryana CM Window Complaint Resolution time?
Your complaint may be solved within the 30 Days after registered. For more informaton please visit Haryana CM Window Portal.

Q6. How to track CM Window Haryana Complaint Status?
You may click here for checking the status of you complaint. Also, you approach CM Window Counter for tracing Status.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit