नूंह में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात: इन जिलों में आज स्कूल रहेंगे बंद; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नूंह | विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद हरियाणा के नूंह में तनाव व्याप्त है. नूंह में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इंटरनेट बंद है. 2 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है.

POLICE 3

शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद

मंगलवार यानी 1 अगस्त को नूंह, गुरूग्राम, फरीदाबाद और पलवल में सभी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. नूंह में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ये परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं. डीसी ने बैठक भी बुलाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

दरअसल, सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया इससे हिंसा भड़क उठी. दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई. इसमें गुड़गांव के होम गार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई. साथ ही, 50 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.

ऐसे भड़की हिंसा

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का ब्रज मंडल यात्रा निकालने का कार्यक्रम था. नूंह के नल्हड़ स्थित नल्हड़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक होते हुए फिरोजपुर- झिरका के पांडव कालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचना था. पुलिस के मुताबिक, दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया. पथराव से यात्रा में भगदड़ मच गई. उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलट दिया और उनमें आग लगा दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

पुलिस के सामने ही सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव किया गया. कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद मांगते नजर आए. यह यात्रा हर साल होती है. यह पहली बार है जब ऐसी हिंसा हुई है.

इस तरह घटी घटनाएँ

दोपहर 1:00 बजे: बृज मंडल यात्रा पर पथराव, हिंसा भड़कने से पूरे नूंह में फैल गई.

दोपहर 3:00 बजे: अनाज मंडी स्थित साइबर थाने पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

शाम 5:00 बजे: गुड़गांव के सोहना स्थित बाईपास पर आगजनी हुई. गोलियां भी चलीं.

रात 8:00 बजे: प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों की बैठक आयोजित की.

रात 8:40 बजे: हरियाणा के सीएम खट्टर ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील.

रात 10:00 बजे: अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां केंद्र सरकार ने भेजी.

रात 12:00 बजे: रात 2 बजे नूंह में कर्फ्यू की सूचना, तीन अन्य जिलों में इंटरनेट बंद.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit