नूंह में रहस्यमयी बीमारी से हुई 4 मासूमों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हडकंप; पढ़े पूरा मामला

नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चाहलका ढाणी में रहस्यमय बीमारी से 4 मासूमों की मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग यह खुलासा नहीं कर पाया है कि बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है. करीब एक सप्ताह के अंदर हुई इन मौतों से गांव के लोग डरे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगातार गांव ढाणी में रहने वाले परिवारों की स्क्रीनिंग कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

Dead Body

जांच में जुटी टीम

विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चों की बीमारी के दौरान अस्पतालों में हुई सभी जांचों और दवाओं की गहनता से जांच की जा रही है. ढाणी में रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों की यात्रा की जानकारी भी ली गई है. ढाणी में टीकाकरण अभियान चलाया गया है. हल्के बुखार की शिकायत वाले बच्चों और महिलाओं की देखभाल में भी एक विशेष टीम लगी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

लोग हो रहे परेशान

बुधवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाहिदा खान पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची थीं. उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से पूछा कि किन परिस्थितियों में मासूमों की मौत हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया और कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी किसी अधिकारी ने पीड़ितों की सुध नहीं ली.

बता दें कि उपमंडल के चाहलका गांव की ढाणी में रहने वाले एक ही परिवार के 4 बच्चों की दस दिन के भीतर रहस्यमय बीमारी से मौत हो गई थी. मीडिया के जरिए मामला सामने आया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया. पिछले 3 दिनों से कई टीमें इस बीमारी का पता लगाने में जुटी हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आशीष सिंगला के मुताबिक सीएमओ डॉ. बातिश के अलावा एसएमओ तावडू समेत पूरी टीम बीमारी का पता लगाने और रोकथाम में जुटी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit