नूह । सरकार के द्वारा एक्स्प्रेस-वे बनाकर लोगों को जल्दी से अपनी मंजिल तक पहुंचने का तोहफा दिया गया है, लेकिन कई बार कुछ छोटी सी गलतियाँ हस्ती खेलती जिंदगी को मिटा देती है. ऐसा ही कुछ हुआ हैं कुंडली मानेसर एक्स्प्रेस-वे पर.
आज कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर मे सवारियों से भरी बस पीछे से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था, की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकि घायलों को तावडू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में तथा नल्हड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा गुरुवार सुबह 5:00 बजे के करीब हुआ. हादसा इतना भयानक था की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें फंसे लोगों को अन्य वाहन चालकों की मदद से निकाला गया.
तावडू पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस की जानकारी के अनुसार यह हादसा एक्सप्रेस वे किनारे एक होटल खुला हुआ है. इसी होटल के सामने कई ट्रेलर व ट्रक सड़क किनारे खड़े थे तभी एक बस जो की मानेसर से पलवल की ओर जा रही थी, अचानक एक ट्रेलर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि बस चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दुर्घटना मे घायलों और मृत व्यक्तियों के नाम की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!