हरियाणा में नूंह से अलवर सड़क मार्ग बनेगा फोरलेन, इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

नूंह | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है ताकि आमजन का सफर आसान हो सके. इसी कड़ी में अब नूंह से अलवर सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने को मंजूरी प्रदान की गई है. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दी गई है. बता दें कि अगले महीने इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

Four Lane Highway

838 करोड़ रूपए किए जाएंगे खर्च

इस सड़क मार्ग के फोरलेन निर्माण से गुरूग्राम से अलवर और जयपुर का सफर अब और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. फोरलेन बनाने के अलावा फ्लाईओवर के निर्माण सहित जमीन अधिग्रहण करने पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होगा. इस प्रोजेक्ट पर 838 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. वहीं, मौजूदा सड़क के मरम्मत कार्य के लिए भी 5 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस 'अजूबे' घर ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

बनाएं जाएंगे बाईपास

नूंह से अलवर सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने के साथ ही दो बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा. DPR के मुताबिक, एक बाईपास गांव मालब में यह बाएं तरफ बनेगा. दूसरा बाईपास गांव भादस में दाई ओर बनेगा. दरअसल, यहां ट्रैफिक लोड ज्यादा रहता है और अनेक गांवों के लिंक रोड़ भी यही आकर जुड़ते हैं. ऐसे में बाईपास निर्माण से उन्हें लाभ पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

बिना किसी रूकावट के दौड़ेंगे वाहन

नूंह से अलवर सीमा तक 48 Km लंबे इस सड़क मार्ग पर दोनों ओर करीब 50 गांव पड़ते हैं. कई जगह गांवों के बाजार बिल्कुल सड़क के साथ लगते हैं तो वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में 9 गांवों जिनमें खेड़ा, आकेड़ा, अकनदेहा, मांडीखेड़ा और फिरोजपुर झिरका का अंबेडकर चौक आदि जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. खास बात यह रहेगी कि फोरलेन पूरी तरह से ट्रैफिक लाइट फ्री रहेगा और वाहन बिना किसी रुकावट के रफ्तार भर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit